ग्रुप-1890

  ग्रुप-1890

स्थापनाः- 1963

1962 में दिल्ली व मुम्बई के कुछ कलाकारों की बैठक 

भावनगर गुजरात में चित्रकार जे0के0 पाठड्या के घर पर हुयी इनके  े

मकान का नं0-1890 था । (इसलिए जे0 स्वामीनाथन के सुझाव से इस ग्रुप का नाम 1890 पड़ा।

इस ग्रुप में कुल 12 सदस्य थे।

जे स्वामीनाथन

जे 0 राम पटेल

जी0एम0 शेख

हिम्मत शाह

ज्योति भट्ट

एरिक बॉवेन 

बालकृष्ण पटेल

राजेश मेहरा

के0 अम्बादास


इस ग्रुप की प्रथम व अन्तिम कला प्रदर्शनी 1964 रविन्द भवन न्यू दिल्ली में आयोजित हुयी, जिसका उद्घाटन पं0 नेहरू ने किया था। प्रथम प्रदर्शनी के बाद ही ग्रुप बिखर गया।

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म