जी०एम० शेख
जन्म- 1937 सुरेन्द्र नगर गुजरात
पूरा नाम - गुलाम मोहम्मद शेख
शिक्षा- एम०एस० यूनिवर्सिटी, बड़ौदा रॉयल सी०आई०जी० लंदन
शिक्षक- एम०एस० यूनिवर्सिटी बड़ौदा
कार्य- चित्रकार प्मेरिंटकर, लेखक, कवि, कला समीक्षक
• इनकी लेखन कला में लघु चित्रकला का प्रभाव है।
• ये ग्रुप 1890 के लेखक कवि प्रिन्ट मेकर कहे जाते है।
• इन्होने 1969-73 में कला पत्रिका वृश्चिक का सम्पादन किया
• इनके अनुसार मुगल कलाकारों की भांति आधुनिक कलाकार भी देशी और विदेशी समस्याओं के समन्वय में उलझने हुए है।
• इनकी अतियर्थाथवादी कविताओं का संग्रह "अथवा तथा गद्य श्रंखला "हार जतन" है।
• इन्होने अपने चित्रों में वर्णमाला के अक्षरों का प्रयोग किया।
पुरस्कार-
- राष्ट्रीय पुरस्कार, ललित कला अकादमी, नई दिल्ली, 1962।
- पद्मश्री-1983
- कालीदास सम्मान -2002
- पद्म भूषण , 2014
चित्र
लम्बी अनुपस्थिति के बाद घर वापसी
बोलती सडके / Speeking Streets
मैन
चक्कर लगाते रास्ते
प्रतीक्षा
धुमक्कडी
के बारे में
About waiting
Tags
Indian Artist