जेराम पटेल | JERAM PATEL

 जेराम पटेल
 1930-2016


जन्म - 20 जून 1930गुजरात के सोजित्रा गांव

मृत्यु - 18 जनवरी 2016

शिक्षा-  जे०जे० स्कूल आफ आर्ट मुम्बई

सेन्ट्रल स्कूल आफ लंदन से थेरेपी व पब्लिसिटी डिजाइन में डिप्लोमा

शिक्षक-  एम०एस० यूनिवर्सिटी बडौदा

कार्य- चित्रकार, मूर्तिकार


•J RAM PATEL नेशन स्कूल आफ डिजाइन अहमदाबाद ऑल इण्डिया हैण्डलूम, बोर्ड, स्कूल आफ आरर्चीटेक्चर अहमदाबाद में आफसाइन सलाहकार रहें।

• इन्होने दो माध्यमों में कार्य किया है।

स्याही से कागज पर रेखांकन इन्हें देखकर ऐसा लगता है. इनका आकार निरन्तर बढ़ता जा रहा है। व ये चिकित्सालय में बनाए गए अध्ययन चित्र जैसे प्रतीत होते है।

 

• लड़की व धातु प्लेट पर रिलीफ इन्होंने लकड़ी के घरातल को जलाकर। खुरचकर, कही-2 रंग लगाकर उसे चित्र में परिवार्तिक कर दिया। और कहीं 2 लकड़ी में गड्ढे करके कहीं टीन लगाकर कृतियों का निर्माण किया।

लकड़ी की सतह को ब्लो टॉर्च से इच्छित स्थानों पर जलाते थे।


इनके चित्रों की पृष्ठभूमि बंजर भूमि के समान प्रतीत होती है।



और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म