कनु देसाई Kanu Desai
जन्म – 1907 गुजरात
शिक्षा– शांतिनिकेतन में नंदलाल बोस से
शिक्षक– गुजरात विद्यापीठ
ये राष्ट्र भक्त कलाकार थे।
- इन्होंने परंपरावादी शैली में चित्रों की रचना की है, जिसमें रेखात्मक सौंदर्य है।
- इन्होंने राधाकृष्ण त्यौहार तथा शृंगारिक विषयों का भी चित्रण किया है।
- इन्होंने चित्र में आकाश अंतराल व तूलिका के प्रयोग द्वारा विशालता का आभास कराने का प्रयास किया
- ये चलचित्र जगत से भी संबंधित रहे।
फिल्मे:–
रामराज 1943
बैजू बावरा
झनक झनक पायल बाजे– प्रथम कर मुक्त फिल्म (1956 व 57 में दो बार फिल्म फेयर पुरुस्कार प्राप्त )
कनु देसाई के चित्र:–
मीरा
राधा कृष्ण
भारत माता
वटसावित्री
अर्चना
उत्सव
Tags
Indian Artist