पीटी रेड्डी PT REDDY
जन्म– 1915, हैदराबाद के अन्नाराम ग्राम में।
पूरा नाम–पाकल तिरुमल रेड्डी
शिक्षा– मुंबई आर्ट्स कॉलेज से
कार्य –ग्राफिक कलाकार
इन्होंने आरंभ में पश्चिमी अकादमी पद्धति, अजंता, मुगल, राजपूत तथा बाजारू पेंटिंग की नकल की।
वान गॉग को गुरु मानते थे।
इनके चित्रों में धार्मिक तथा लोक कला की आकृतियों का संयोजन इस तरह है कि वे तांत्रिक लगती हैं।
1980 में ललित कला अकादमी के चेयरमैन बने।
1967 में नवतांत्रिक कला की ओर अग्रसर हुए।
पीटी रेड्डी के चित्र –
पॉलिटिकल चेयर
बिगनिंग ऑफ साउंड
तीन सखी
नृत्य करती युवती
विश्राम
Tags
Indian Artist